IBPS RRB XII Recruitment 2023: रीजनल रूरल बैंक मे नौकरी पाने का मौका 8594 पदों नई भर्ती

बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने IBPS RRB XII Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दिए है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की वेबसाइट पर 01 जून से 21 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसी नई नई अपडेट सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े रहे।

IBPS RRB XII Recruitment 2023

IBPS Clerk Exam Date 2023

कार्यालय सहायक (क्लर्क) पदों और अधिकारी स्केल 1 (पीओ) पदों के लिए परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। हालांकि, अधिकारी स्केल 2 और 3 के लिए एक ही परीक्षा होगी। IBPS RRB XII Recruitment 2023 बैंक ने अपने परीक्षा कैलेंडर में 05, 06, 12, 13 और 19 अगस्त 2023 को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा और आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा निर्धारित की है। आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल 2 और 3 परीक्षा 10 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी।

इसी प्रक्रिया के तहत समूह “ए” – अधिकारी (स्केल- I, II और III) की भर्ती के लिए साक्षात्कार नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा नाबार्ड और आईबीपीएस की मदद से नवंबर 2023 तक आयोजित किए जाएंगे।

IBPS Clerk Notification 2023 Last Date

बैंकिंग कार्मिक विभाग के तहत, देश भर में स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए कार्यालय सहायक (क्लर्क), अधिकारी स्केल- I / पीओ (सहायक प्रबंधक) और अधिकारी स्केल 2 (प्रबंधक) और कार्यालय स्केल 3 (वरिष्ठ प्रबंधक) के पद के लिए लगभग 8595 रिक्तियां भरी जाएंगी। सीआरपी आरआरबी-12वीं परीक्षा सामान्य भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित की जाएगी।IBPS RRB XII Recruitment 2023 के लिय अंतिम तिथि 21 जून रखी गई है।

IBPS Clerk Notification 2023 overview

Name of the examIBPS Clerk CRP XII
Conducting AuthorityInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Education QualificationGraduate
Job LocationAll India
Form Start Date1 June
IBPS RRB Last Date21 June
IBPS RRB Recruitment 2023 Pre Exam Date17 July 2023 से 22 July 2023
Total Vacancy8595
Exam ModeOnline

IBPS Clerk Notification 2023 Expected Date

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने बड़ी भर्ती की घोषणा कर दी है। आईबीपीएस द्वारा Regional Rural Bank (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) मैं भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। IBPS RRB XII Recruitment 2023 द्वारा CRP-XII के तहत Group-B Office Assistant Multipurpose (Clerk), Officers (PO) Scale- 1, 2, and 3 आदि के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार IBPS की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हमारे द्वारा IBPS RRB XII Recruitment 2023 की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढें:-

IBPS RRB Vacancy Details 2023

Post NameTotal Vacancy
Office Assistant5542
Officer Scale-I (AM)2481
CA Officer Scale-II21
Law Officer Scale-II24
IT Officer Scale-II67
General Banking Officer (Manager) Scale-II331
Agriculture Officer Scale-II58
Officer Scale III (Senior Manager)70
Total Post8594

IBPS RRB 2023 Application Fees

IBPS RRB XII Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने वाले General Category, Other Backward Classes और EWS वर्ग के उम्मीदवार को ₹850 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि SC, ST, PwBD उम्मीदवार को ₹175 का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके संपूर्ण जानकारी देख सकते हैं।

IBPS RRB Recruitment 2023 Important Links

Official Telegram Channel Link
Official WhatsApp Group Link
Official Websiteibps.in
Official NotificationDownload Notification

IBPS RRB PO 2023 Age Limit

आईबीपीएस आरआरबी में आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 जून 2023 के अनुसार की जाएगी। IBPS RRB XII Recruitment 2023 जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। जिसकी जानकारी आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में देखें।

  • Office Assistant (Multipurpose) – 18 to 28 years
  • Officer Scale- I (Assistant Manager) – 18 to 30 years
  • Officer Scale-II (Manager) – 21 to 32 years
  • Officer Scale-III (Senior Manager) – 21 to 40 years

IBPS RRB Clerk 2023 Edcuational Qualification

Post NameQualification
Office AssistantGraduate
Officer Scale-I (AM)Graduate
IT Officer Scale-IIBachelor’s Degree in ECE / CS/ IT with 50% Minimum Marks and 1 Year Exp
Law Officer Scale-IILLB with 50% Marks + 2 Yr Exp
General Banking Officer (Manager) Scale-IIGraduate with 50% Marks + 2 Year Exp
CA Officer Scale-IIC.A + 1 Yr Exp
Officer Scale III (Senior Manager)Graduate with 50% Marks + 5 Yr Exp
Marketing Officer Scale-IIMBA Marketing + 1 Yr Exp
Treasury Manager Scale-IICA OR MBA Finance + 1 Yr Exp

How To Online Apply IBPS RRB Recruitment 2023

आईपीबीएस आरआरबी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है। IBPS RRB XII Recruitment 2023 इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको IBPS RRB XII Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद IBPS RRB XII Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई, सम्पूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरे।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले। ताकि भविष्य में काम आ सके।

आईबीपीएस आरआरबी फॉर्म कौन भर सकता है?

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS RRB XII Recruitment 2023) उन उम्मीदवारों को आमंत्रित करता है जो भाग लेने वाले सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के अधिकारियों (स्केल I, स्केल II और स्केल III) और कार्यालय सहायक के पद के लिए स्नातक होना अनिवार्य है।

आईबीपीएस आरआरबी का क्या काम है?

देश भर में फैले ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित बैंक के असिस्टेंट और ऑफिसर ग्रेड के पदों के लिए इस IBPS RRB के तहत परीक्षा लेकर कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जाता है।

Leave a Comment